Monday 8 June 2020

जैंता एक दिन तो आलो उ दिन यो दुनी में....

ततुक नी लगा उदेख घुनन मुनई नि टेक जैंता एक दिन तो आलो उ दिन यो दुनी में।
गिरीश चन्द्र तिवारी "गिर्दा"

Thursday 21 May 2020

सौंण भादो

आन्दु होलू
हौयूक थै! तेरी आंख्युं मा मिन सदानि सौंण भादो ई देखि ! वीरेंद्र पंवार / ग्राम केंद्र, पो० चरधार, इडवालस्यु , जनपद पौड़ी


Friday 6 December 2019

टूटी चप्पल !

टूटी चप्पल !
मैं लिख सकता हूँ
उस टूटी चप्पल की कहानी
जो यथार्थ है
जो स्कूल जाते वक्त चौदह बार निकल जाती थी
बैलों के पीछे भागते तो हाथ में लेनी पड़ती थी
जिसके और टूटने की डर से मैने क्रिकेट नहीं खेला
सब दौड़ते-भागते और मैं भी हंस लेता
दगड़ियों की जिद पर
नंगे पैर खेलता फिर कोई बहाना सूझ ही जाता
रोज शाम घर के नजदीक फिर चप्पल तोड़ देता
इस उम्मीद में कि पिताजी देखकर नयी ले आयें।
© महेन्द्र सिंह राणा 'आजाद'